NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड में टिड्डी दल का अटैक, किसानों को फसल की टेंशन

कई प्रदेशों में अपना आतंक मचा चुका टिड्डी दल अब उत्तराखंड पहुंच गया है। यूपी की सीमा से सटे जिलों में टिड्डी दल मंडराता हुआ नजर आया है।

टिड्डी दल के दिखने के बाद किसानों में हड़कंप मच गया है। सभी को उनकी फसल की फिक्र हो रही है। वहीं टिड्डियों के नजर आते ही कृषि विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए प्रभावित क्षेत्रों में टिड्डी दलों को भगाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। ड्रोन, स्प्रे के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की मदद से टिड्डियों को भगाने की कोशिश की जा रही है।

सबसे पहले रुद्रपुर में अचानक टिड्डी दल नजर आया। रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज के पास सीमांत गावों सैजना, सैजनी गांव, रतनपुरा, दरऊ, मटिया में टिड्डी दल देखे गए। टिड्डियों का दल को धान की फसल और गन्ने के ऊपर मंडराते हुए देखा गया। जिसके बाद तुरंत किसानों ने इसकी सूचना कृषि विफभाग को दी। जिसके बाद हरकरत में आए अधिकारियों ने गांवों का निरीक्षण किया और कीटनाशक का छिड़काव कराया। फिलहाल राहत की बात ये है कि अभी तक टिड्डियों ने फसलों को बहुत नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *