DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, 10 प्वाइंट में जानिए आपके लिए इसमें क्या है खास?

उत्तराखंड कैबिनेट की बुधवार को हई बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये। मीटिंग में कई नियमावली को मंजूरी दे दी गई है।

बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसमें दो प्रस्तावों को कैसल कर दिया गया, जबकि 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी। एक प्रस्ताव पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनाई गई है। आपको बताते हैं कैबिनेट के 10 बड़े फैसले।

1. प्रदेश राजस्व निरीक्षक पटवारी सर्किल क्षेत्र का पुनर्गठन, ढांचे में 51 पद बढ़ा दिये गये हैं।

2. कोरोना महामारी की वजह से शराब कारोबारियों को राहत, 148 शराब की दुकानों को अवधि में कम उठान का राजस्व नहीं देना होगा।

3. प्रदेश में शराब बिक्री पर आयात से संबंधित सेस लगाने में संशोधन।

4. देहरादून शहर के अंदर और बाहर नौ पेट्रोल पंपों को खोलने की मंजूरी। अपनी जमीन से सड़क की न्यूनतम चौड़ाई छोड़ेंगे पंप संचालक।

5. हरिद्वार में भूपतवाला मेला जमीन पर CHC हॉस्पिटल बनाने को कैबनेट की मंजूरी।

6. पेयजल निगम में प्रबंध निदेशक के स्तर का सलाहकार पेयजल निसंवर्गीय पद को मंजूरी।

7. आयुष शिक्षा चिकित्सकों की भर्ती लोक सेवा की जगह पर चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड करेगा।

8. ऊधम सिंह नगर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए PPC मोड पर बनाने की मंजूरी

9. आंगनबाड़ी केंद्र में तीन से छह साल तक के बच्चों को मिल्क पाउडर चार दिन मिलेगा।

10. किशोरी बालिका सैनेटरी नैपकिन ई-टेंडर प्रक्रिया से ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *