उत्तराखंड: ITI छात्रों को बड़ा झटका, 10 गुना बढ़ी फीस, नए सत्र में एडमिशन के लिए देने होंगे इतने रुपये
उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच आईटीआई करने वाले छात्रों को बड़ा झटका लगा है।
आईटीआई में नए सत्र में फीस को दस गुना बढ़ा दिया गया है। अब जनरल कटेगरी के छात्रों को सभी ट्रेड में दाखिला लेने के लिए 3900 रुपये सालाना फीस देनी पड़ेगी। जबकि पहले सिर्फ 40 रुपये प्रतिमाह फीस ली जाती थी। साथ ही 50 रुपये कॉशनमनी जमा होती थी। व्यावसायिक परीक्षा परिषद के उपनिदेशक जेएम नेगी की तरफ से सभी प्रिसिंपल को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि शासनादेश के आधार पर अभ्यर्थियों से फीस जमा कराई जाए।
इस बीच कोरोना महामारी को देखते हुए निदेशालय की तरफ से छात्रों को एडमिशन के वक्त 2200 रुपये जमा करने की सुविधा प्रदान की है। जबकि रिजर्व कटेगरी के छात्रों को 1200 रुपये फीस जमा करनी होगी। विभाग की तरफ से भी निर्देशि दिया गया है कि बाकी फीस हालात ठीक होने पर जमा कराई जा सकती है।
ITI में प्रदेश की सीटों के अलावा थर्ड शिफ्ट यानि सेल्फ फाइनेंस के जरिये एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। हल्द्वानी ITI (ब्वॉयज) में इलेक्ट्रिशियन और फिटर ट्रेड में सेल्फ फाइनेंस की 20-20 सीटें आवंटित की गई हैं। इसकी मेरिट सूची अलग से जारी हुई है।
सालाना कितनी फीस देनी होगी (रुपये में)
प्रवेश शुल्क 200
प्रशिक्षण शुल्क 1000
परिचय शुल्क 50
प्रशिक्षार्थी वेलफेयर शुल्क 150
भवन संबंधी मरम्मत कार्य शुल्क 400
जल तथा विद्युत शुल्क 300
प्रशिक्षण और नियोजन शुल्क 400
पुस्तकालय शुल्क 100
कंप्यूटर शुल्क 1000
संस्थान स्तर पर शुल्क (काशनमनी) 300
कुल 3900