कोरोना काल में हरिद्वार महाकुंभ होना है। ऐसे में इसे लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही ऐसी तैयारी की जा रही है, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो उसके लिए रेलवे भी तैयारी में जुटा हुआ है। खबरों के मुताबाकि, श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचाने के लिए रेलवे 100 से ज्यादा ट्रेने चला सकता है। ये ट्रेनें कुंभ के दौरान हरिद्वार को हर सिस्से से जुड़ने का काम करेंगी।

हरिद्वार में 14 जनवरी 2021 से कुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में देशभर से श्रद्धालु ट्रेन से हरिद्वार पहुंचेंगे हैं। ऐसे में रेलवे हरिद्वार स्टेशन पर भीड़ को कम करने की योजना पर काम कर रहा है। यही वजह है कि कुंभ के दौरान 100 से ज्यादा ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है। ऋषिकेश से कर्ण प्रयाग तक नई रेल लाइन की पटरी बिछाई जा रही है। ऋषिकेश में पहला स्टेशन तैयार हो चुका है। इसका नाम योग नगरी स्टेशन रखा गया है। इस स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा।

योग नगरी स्टेशन कई यार्ड और वाशिंग लाइन तैयार किए गए हैं। ऐसे में इस स्टेसन पर एक समय में 20 से ज्यादा ट्रेनें खड़ी की जा सकती हैं और सफाई और मरम्मत के काम भी किए जा सकते हैं। अन्य यात्री सुविधा और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। रेल प्रशासन हरिद्वार के बजाय कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को योग नगरी से चलाएगा। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार स्टेशन के बजाय योग नगरी स्टेशन भेजने की व्यवस्था की जाएगी। भीड़ को काबू करने के लिए योग नगरी के अलावा ट्रेनें मोतीचूर और हरिद्वार स्टेशन पर दो से पांच मिनट के लिए रोकी जाएंगी।

कुंभ के दौरान ज्यादा ट्रेने चलाई जा सकें इसे ध्यान में रखते हुए लक्सर से हरिद्वार तक दोहरी रेललाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इस काम को अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। कुंभ मेले की तैयारी को लेकर रेल मंडल को 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। तैयारी की निगरानी रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड चेयरमैन व महाप्रबंधक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *