DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: सरकार की इस स्कीम को लेने के बाद आपके घर का बिजली बिल 4 फीसदी तक कम आएगा!

बिजली के बिल परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। अब आपके घर की बिजली के बिल में कमी आने वाली है।

उपभोक्ताओं को राहत देने के मकसद से उर्जा निगम ने एक एक स्कीम शुरू की है। जिसके तहत आप आप चाहें तो घर में प्रीपेड मीटर लगा सकते हैं। प्रीपेड मीटर लगाने पर घरेलू उपभोक्ता अपने बिलों में चार प्रतिशत की कमी ला सकते हैं। घरेलू के अलावा दूसरे उपभोक्ता भी प्रीपेड मीटर लगवा सकते हैं। उन्हें तीन फीसदी की छूट मिलेगी। ऊर्जा की बचत और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए ही ये स्कीम शुरू की गई है।

आपको बता दें कि प्रदेश में ऊर्जा निगम के 25 लाख 37 हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें 22 लाख 15 हजार उपभोक्ता घरेलू है और बाकी उपभोक्ता कार्मिशियल या दूसरे तरीके के हैं। ये सभी उपभोक्ता फिलहाल सामान्य मीटरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हर साल टैरिफ बढ़ने की वजह से उपभोक्ताओं का बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। बिजली की बचत और क्सटमर्स को को फायदा पहुंचाने के लिए ऊर्जा निगम ने प्रीपेड मीटर को बढ़ावा देने की योजना शुरू की है। जिसके तहत बिजली बिल के एनर्जी चार्ज में छूट दी जाएगी। अभी तक घरेलू उपभोक्ताओं को 2.80 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से एनर्जी चुकाना पड़ता है। प्रीपेड मीटर लगाने पर इसमें कमी आएगी। जिससे आपका महीने का बिजली का बिल कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *