उधम सिंह नगर के किच्छा से दुखद खबर सामने आई है। जहां माल गाड़ी की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर हुआ। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। जिसकी पहचान नूर आलम अंसारी के रूप में हुई है। खबरों की माने तो मृतक पेंटिंग का काम करता था।
उधर, सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मृतक नूर आलम अंसारी मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला था वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
