उत्तराखंड बीजेपी को जल्द मिलेगा नया पता, इस दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शिलान्यास
उत्तराखंड बीजेपी को जल्द नया पता मिलने वाला है। उत्तराखंड बीजेपी के नए कार्यालय का 17 अक्टूबर को शिलान्यास होगा।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 अक्टूबर को इस कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। ऐसे में देहरादून की रिंग रोड में जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बीजेपी के नए कार्यालय के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार्यालय हाईटेक होने के साथ ही कई सुविधाओं से लैस होगा। यही नहीं इस कार्यालय को उत्तराखंड की संस्कृति का भी लुक देने की कोशिश की जाएगी।
आपको बता दें, फिलहाल बलबीर रोड पर भाजपा का मुख्यालय है, लेकिन इसमें ज्यादा जगह ना होने के कारण पार्टी नया कार्यालय बनाने जा रही है।