उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ! गौकशी करते तीन लोग गिरफ्तार, दो क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक सितारगंज में गौ संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम भिटौरा में छापा मारकर 2 क्विंटल प्रतिबंधित मांस जब्त किया है।
इस दौरान पुलिस ने गौकशी करते तीन लोग गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बताया कि गौकशी के विरुद्ध अभियान के तहत गौ संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं परिक्षेत्र एवं कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिटौरा में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं।
जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।