बागेश्वर: बिजली सप्लाई की हो सकती है परेशानी, कपकोट-बागेश्वर लाइन की मरम्मत शुरू
बागेश्वर वासियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ सकती है। कपकोट से बागेश्वर के लिए 33 केवी की बिजली लाइन की मरम्मत का काम विभाग ने शुरू कर दिया है।
विभाग के मुताबिक, मरम्मत का काम एक हफ्ते तक चलेगा। ऐसे में लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि विभाग दूसरे सर्किट से बिजली सप्लाई जारी रखने की बात कह रहा है। बिजली विभाग के ईई भाष्कर पांडेय ने कहा कि विभाग नई बनी लाइन की मरम्मत का काम करा रहा है। इसके तहत जंपर टाइट करने, ढीले पड़े तारों को कसने, तारों को छूने वाले पेड़ों की छंटनी और पीजी क्लेंप बाइडिंग का काम किया जाएगा।
विभाग के मुताबिक, करीब एक हफ्ते तक मरम्मत कार्य चलेगा। अधिकारी ने बताया कि मरम्मत के कार्य को ध्यान में रखकर क्षेत्र की बिजली लाइन को दूसरे सर्किट से जोड़ दिया गया है, ताकि बिजली की सप्लाई बाधित न हो।
उधर, व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, सभासद तनुज तिरुवा, प्रकाश जोशी समेत अन्य लोगों ने कहा कि लंबे समय से मांग के बाद विभाग लाइन की मरम्मत कर रहा है। इन्होंने ये मांग की है कि मरम्मत के दौरान विभाग सप्लाई जारी रखे। साथ ही जल्द मरम्मत के काम को पूरा करने की भी मांग की।