अल्मोड़ा: इस बार की रामलीला है बिल्कुल अलग, लड़की निभा रही राम का किरदार
कोरोना संक्रमण का असर इस साल करीब-करीब हर क्षेत्र में पड़ा है।
संक्रमण फैलने के डर से रामलीला कार्यक्रम भी कई जगहों पर नहीं रहे हैं। जहां हो रहे हैं वहां का भी काफी कुछ बदला है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में इस बार सिर्फ कर्नाटकखोला में ही रामलीला हो रही है। भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए प्रशासन ने वर्चुअल माध्यम से इसे दिखाने का इंतेजाम किया है।
जो सबसे ज्यादा अलग है इस बार यहां की रामलीला में वो ये कि लड़की भगवान राम का किरदार निभा रही है। लड़की का नाम दिव्या है। दिव्या का कहना है कि वो पिछले तीन सालों से रामलीला में अभिनय कर रही हैं. पहले वो सीता का किरदार निभाती थीं। इस बार वह राम की भूमिका निभा रही हैं।