केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु कृपया ध्यान दें, 5 नवंबर से शहर में बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था!
रुद्रप्रयाग में 5 नवंबर से ट्रैफिक व्यवस्था बदलने वाली हैं। शहर में इस तारीख से वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो जाएगी।
ये व्यवस्था अगले 45 दिनों तक लागू रहेगी। केदारनाथ की तरफ जाने वाला सभी गाड़ियों को जवाड़ी बाईपास से होकर जाना होगा। अब तक केदारनाथ जाने वाले सभी वाहनों को संगम बाजार से होते हुए केदारनाथ जाना होता था।
ट्रैफिक डायवर्ट करने की वजह क्या है?
दरअसल रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे पर संगम बाजार में स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट किया जाना है। इस सुरंग को बने हुए कई दशक हो गए हैं। रखरखाव के अभाव में सुरंग जर्जर हो गई है। इस वजह से स्थानीय प्रशासन अब इसकी मरम्मत करने जा रहा है। सुरंग के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी एनएच लोनिवि रुद्रप्रयाग डिविजन को दी गई है। सुरंग की मरम्मत का खर्च करीब 25 लाख रुपये आएगा। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग शहर में साठ के दशक में 60 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी।