India NewsNewsउत्तराखंड

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को दिया ‘तोहफा’, सीएम ने कहा शुक्रिया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को तोहफा दिया है।

हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ से पहले शहर को जोडऩे वाली चार सड़कों के मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र केंद्र सरकार ने करीब 154 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत इन सड़कों के लिए 154 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें से 30.86 करोड़ रुपये की धनराशि शासन ने पास कर दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

भोगपुर-रायसी रोड के सिंगल लेन और इंटरमीडिएट लेन से दो लेन के चौड़ीकरण को 40.93 करोड़ मंजूर किए गए हैं। इसमें से 8.19 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। सरायबसेड़ी रोड के किमी. एक से 21 तक चौड़ीकरण के लिए स्वीकृत 33.32 करोड़ की राशि में से 6.66 करोड़ रुपये जारी की गई है। वहीं देहरादून के अंतर्गत लंबरपुर-लांघा मोटर मार्ग पर शीतला नदी में 180 मीटर आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट निर्माण के लिए 13.18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसके लिए 2.64 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *