NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

गुजरात की तर्ज पर अब उत्तराखंड के इस शहर में शुरू होने जा रही सी-प्लेन सेवा!

गुजरात की तर्ज पर ही अब उत्तराखंड में भी जल्द सी-प्लेन सेवा शुरू होने वाली है।

जैसी सी-प्लेन सेवा की शुरुआत 31 अक्टूबर को साबरमती से केवड़िया के बीच हुई है। वैसी ही टिहरी गढ़वाल में भी शुरू हो सकती है। पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि सी-प्लेन सेवा के लिए टिहरी को भी चिह्नित किया गया है। वहां से दूसरी जगहों के लिए सी-प्लेन सेवा शुरू की जाएगी। उनके मुताबिक इस तरह की प्लेन सेवा के संचालन में रन-वे वगैरह की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे भारी भरकम खर्च से बचा जा सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो गूलरभोज डैम और नैनी झील भी इसके लिए उपयुक्त है। इनका प्रस्ताव भी दूसरे फेज के लिए भेजा जाएगा। 

आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की है। उन्होंने खुद इस जहाज में सफर किया। आपको बता दें कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *