उत्तरकाशी के जंगलों में लगी आग पर ITBP ने पाया काबू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
उत्तरकाशी के बाड़ाहाट रेंज के संग्राली गांव और महिडांडा के आसपास के जंगलों में लगी आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया है।
आईटीबीपी के जवानों ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि जब वन विभाग कई घंटों तक आग पर काबू पाने में नाकाम रहा तो स्थानीय लोगों ने महिडांडा में आईटीबीपी के कमाडेंट से संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाए जाने के बाद वन विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सवाल ये है कि क्या वन विभाग की तैयारी सिर्फ फायर सीजन तक ही सीमित रहती हैं। क्या फायर सीजन के बाद वन विभाग आग पर काबू नहीं पा सकता? आलम ये है कि जंगलों में लगी भीषण आग बस्तियों तक पहुंचने लगी थी। जिसके बाद इसे काबू पाने के लिए आईटीबीपी का सहारा लेना पड़ा। आग पर काबू पाए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लेकिन, आग से कई हेक्टयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं।