बाबा बदरीनाथ के अब तक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 19 नवंबर को बंद होंगे कपाट
बाबा बदरीनाथ के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस सीजन में यात्रियों की संख्या 1,05887 के पार हो गई है।
सोमवार शाम 5 बजे तक 1,977 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। कोरोना काल के बीच 15 जून को भगवान बदरीनाथ के कपाट खुले थे। उस समय धाम में पुजारियों और नित्य पूजा करने के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। 1 जुलाई से बदरीनाथ धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों को भगवान के दर्शन की इजाजत मिली थी।
25 जुलाई से शर्तों के साथ आम लोगों के लिए बदरीनाथ का कपाट खोल दिया गए थे। बावजूद इसके भी बदरीनाथ धाम में बहुत सीमित संख्या में यात्री पहुंच रहे थे। पिछले कुछ दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। अब हर दिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। बदरीनाथ के कपाट के 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। संभावना है कि तब तक श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी बढ़ जाएगी। डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया के मुताबिक, अब तक धाम की यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।