नैनीताल: खेत में मिला 16 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
नैनीताल के रामनगर के एक गांव में 16 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।
नैनीताल के रामनगर के पीरूमदारा के ग्राम सीतापुर टांडा गांव में 16 फीट लंबा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। दरअसल खेत में मजदूर धान की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान उसे बहुत ही लंबा अजगर दिखा। जिसके बाद मजदूरों ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अजगर मिलने की सूचना दी स्नेक सोसायटी को दी गई। मौके पर पहुंची सोसायटी के सदस्यों ने अजगर को पड़कर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
इतना विशाल आकार का अजगर कहां से आया ये अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। वहीं अजगर मिलने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग खेतों में काम करने जाने से डर रहे हैं। लोगों को ये डर है कि कहीं ऐसे ही और अजगर तो नहीं हैं।