India Newsउत्तराखंड

गंगा के कायाकल्प को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया ये मंत्र

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गंगा का कायाकल्प सिर्फ सरकारी काम नहीं है, बल्कि इसमें निरंतर सार्वजनिक जुड़ाव और संवाद अनिवार्य रूप से शामिल है।

उन्होंने कहा कि गंगा का संरक्षण और संवर्धन एक सतत कार्य है जिसके लिए जनभागीदारी बढ़ानी होगी। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के समापन पर कहा, “ये कार्यक्रम गंगा के प्रति हमारी आस्था को हमारे कर्तव्य में बदलने का एक बेहतरीन अवसर है।”

मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित गंगा उत्सव में शेखावत ने याद दिलाया कि कैसे अविरल और निर्मल गंगा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान गंगा उत्सव 2020 के रूप में बड़ा जनआंदोलन बन गया है।

उन्होंने कहा, “मां गंगा का संरक्षण और संवर्धन एक सतत कार्य है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हमें जनभागीदारी को बढ़ावा देना होगा। हमें लोगों के बीच जाकर उनमें मां गंगा के प्रति उनके कर्तव्यों को पूर्ण करने की भावना जागृत करनी होगी। यह तभी किया जा सकता है, जब हम लोगों को यह महसूस कराने में सक्षम हों कि गंगा का हमारे जीवन में कितना अधिक महत्व है।”

शेखावत ने कार्यक्रम के दौरान गंगा एरियल मूवी को लांच किया। एनएफडीसी द्वारा निर्मित इस फिल्म में गंगा की उत्पत्ति से लेकर सागर में मिलने तक के चकित कर देने वाले हवाई दृश्य में शामिल है। फिल्म में न केवल पांच शानदार गंगा घाटों की विशेषता को दिखाया गया है, बल्कि एनएमसीजी द्वारा किए गए एसटीपी जैसे अन्य शानदार कार्यो के बारे में भी बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *