उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में कोविड-19 संक्रमण की जांच अब आसान हो गई है।
जिला अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी कोरोना जांच करा सकता है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 24 घंटे रैपिड एंटीजन टेस्ट और टूनेट टेस्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
जानकारी के मुताबिक ये टेस्ट दो जगहों पर होगी। एक जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के बगल में इस जांच के लिए चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। दूसरा फ्लू क्लीनिक में अलग से चिकित्सक की व्यवस्था की गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये जांच निशुल्क होगी।
