बागेश्वर में BSNL सेवा ठप होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, कामकाज प्रभावित
बागेश्वर में बीएसएनएल सेवा ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कामकाज प्रभावित हो रहा है।
बीएसएनएल सेवा ठप होने का असर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर पड़ है। वहीं, मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग बेहद परेशान हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे से बीएसएनएल सेवा बाधित है। वहीं, पिंडर घाटी के गांवों में 15 दिन से संचार सेवा ठप है।
खबरों के मुताबिक, धूर में लगा मोबाइल टावर खराब होने से सिग्नल नहीं आ रहा हैं। धूर में लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर से तीख, बदियाकोट, उंगिया डौला और धूर जैसे गांवों को संचार सुविधा मिलती है। ऐसे में सेवा ठफ होने से हर कोई परेशान है। लोगों ने जल्द से जल्द संचार सेवा बहाल करने की अपील की है।