चंपावत: सीएम ने किया लोहाघाट ग्रोथ सेटर का उद्घाटन, बताई नए बाजार के निर्माण में इसकी अहमियत
चंपावत में मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को लोहाघाट ग्रोथ सेंटर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने इसकी अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि लोहे के बर्तनों का निर्माण करने वाले इस ग्रोथ सेंटर से परंपरागत काम को तो बढ़ावा मिलेगा ही, ग्रामीण और महिलाएं इससे आमदनी भी कर सकेंगी। यहां सीएम ने सेंटर के संयोजक अमित कुमार और समूह की महिलाओं से लोहे के बर्तन बनाने के तरीके जाने। सीएम ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है।
इसके अलावा सीएम ने जिले के के लिए 29.20 करोड़ की अलग-अलग विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नरियालगांव पशु प्रजनन केंद्र का निरीक्षण कर बद्री गायों को संरक्षित करने और शोध कार्य को बढ़ावा देने के आदेश दिए। सीएम ने नरियालगांव पशु केंद्र के मुआयने के दौरान उन्होंने गायों को चारा भी खिलाया। यहां के बाद ऋषेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।