DehradunIndia Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने प्रदेश वासियों को दी बधाई, ये खास कामना भी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी है। उन्होंने विकास की कामना की।

पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे। उत्तराखंड, उत्तर भारत में स्थित वो राज्य है, जिसकी स्थापना 09 नवम्बर 2000 को 27वें राज्य के रूप में की गई थी। साल 2000 से 2006 तक यह उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था।

पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा, “उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *