उत्तराखंड के हरिद्वार में दहशत फैलाने वाले मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने काबू कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक तेलीवाला गांव में खाली भूमि में हुए जलभराव से वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीन में से एक मगरमच्छ को पकड़ा है।
आपको बता दें कि रुड़की के तेलीवाला गांव में खाली पड़ी भूमि में जलभराव होने के कारण तीन मगरमच्छों ने काफी समय से डेरा डाल रखा था।
ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए आज वन विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ गांव पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. जिसको वन विभाग की टीम ने बाद में नदी में छोड़ दिया।