उत्तराखंड पुलिस द्वारा जुआरियों पर नकेल कसने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला उधम सिंह नगर का है।
जहां खटीमा में पुलिस ने छापेमारी कर एक दुकान से ग्यारह जुआरी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,62,430 रुपये भी बरामद किए हैं। साथ ही मौके से 13 मोबाइल और छह वाहन भी मिले हैं।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

