उधम सिंह नगर के खटीमा में मंगलवार को वार्ड नंबर 15 में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग तेज हो गई है।
अपनी परेशानियों को लेकर सभासद महेश राणा के नेतृत्व में कई सभासद और वार्डवासियों ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। वहीं, वार्ड के लोगों का आरोप है कि पिछले एक महीने से उनके वार्डों में पानी नहीं आ रहा है। थोड़ा बहुत जो पानी आ भी रहा है वो गंदा पानी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक परेशानी का हल नहीं किया गया।
लोगों का कहना है कि गंदा पानी की वजह से लोगों के पास उसको पीने के अलावा कोई दूसर ऑप्शन नहीं है। जिसकी वजह से लोग गंदा पानी पीने क मजबूर हैं। ये लोगों की बीमारियों की वजह बन रहा है। वार्ड के लोगों ने कहा कि अगर जल निगम ने पेयजल की सही व्यवस्था नहीं की गई, तो वह मजबूर होकर लोगों के साथ जल निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

