उत्तरकाशी पुलिस ने OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले नटवरलाल को दबोचा, आप भी रहें सावधान!
उत्तरकाशी पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है जो OLX पर सामान बेचने के नाम पर ऑलाइन ठगी करता था।
पुलिस ने ठग को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उत्तरकाशी के पुजार गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले राजस्व पुलिस चौकी ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के मुताबिक, OLX पर स्कूटी बेचने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 80 हजार की ऑनलाइन ठगी की। इसके बाद राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को इस मामले को ट्रांसफर कर दिया।
एसपी पंकज भट्ट ने इस इस मामले में धरासू थाने और एसओजी की टीम को मामले की सघन जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने एसआई संदीप पांडे के नेतृत्व में जांच शुरू की। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए पेटीएम ने करीब 15 हजार रुपये होल्ड करवाए। इसके बाद खातों की KYC डिटेल निकाली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया।