India NewsNewsउत्तराखंड

PM मोदी ने राज्यों को मुख्यमंत्रियों से कोरोना को काबू करने के मुद्दे पर की बात, CM त्रिवेंद्र ने की ये खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना को नियंत्रण करने के मुद्दे पर बात की।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बैठक में पीएम मोदी से कहा कि जनवरी से अप्रैल 2021 तक हरिद्वार में कुं का आयोजन होना है, जिसमें भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कर्मी काम करेंगे। राज्य को वैक्सीन की उपलब्धता के लिए हरिद्वार कुंभ को भी ध्यान में रखना जरूरी है।

देश के आठ प्रदेशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इसे नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे कोशिशों के बारे में पीएम मोदी ने जानकारी ली। इस दौरान मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के संगठित प्रयासों से देश में कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज रिकवरी रेट एवं मृत्यु दर दोनों में भारत अधिकतर देशों से बहुत संभली हुई स्थिति में है। सभी के अथक प्रयासों से देश में परीक्षण से लेकर उपचार तक का एक बहुत बड़ा नेटवर्क आज कार्य कर रहा है। इसका लगातार विस्तार भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना पर नियंत्रण हुआ है, लेकिन अभी भी पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हम आपदा के समंदर से किनारे तक आ गए हैं, यह ध्यान रहे कि अब कोई भी लापरवाही नहीं बरते। कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाए। हमें पॉजिटिविटी रेट को पांच प्रतिशत से कम रखना होगा और आरटीपीसीआर टेस्ट पर विशेष ध्यान देना होगा। कोरोना वैक्सीन की दिशा में विशेषज्ञों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कब तक उपलब्ध होती है, और शुरूआती चरण में कितनी उपलब्ध होती है। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। वैक्सीन सभी को लगवाई जायेगी, लेकिन इसके लिए शुरूआती चरण में प्राथमिकताएं क्या होंगी। राज्य सरकारें भी इस पर अपना सुझाव जरूर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *