खुशखबरी! PM ने बताया कब तक देशवासियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, कीमत के बारे में भी बताया
कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करने के लिए शुक्रवार को पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई है।
बैठक में पीएम ने वैक्सीन को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन अगले कुछ हफ्तों में तैयार हो जाएगी और इसके तैयार होने के बाद देश में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कीमत का निर्धारण जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता मानकर राज्यों के साथ विचार-विमर्श के आधार पर किया जाएगा।
पीएम ने कहा कि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से हुई बातचीत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि देश में अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। वैक्सीन आने के बाद देश में इसके टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में एक और सवाल पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि वैक्सीन की कीमत कितनी होगी।
उन्होंने कहा कि इसकी कीमत का निर्धारण जन स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता मानते हुए किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ बात कर रही है और उनकी सलाह को भी इसमें तरजीह दी जाएगी।