टिहरी: SDM के आदेश के बाद भी निरीक्षण स्थल पर नहीं पहुंचे PWD अधिकारी, भड़कीं तहसीलदार
धनौल्टी में जन समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों का उदासीन रवैया से लोगों में गुस्सा है।
समस्याओं के निपटारे को लेकर थत्यूड़ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। तहसील दिवस के मौके पर ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम धनौल्टी के द्वारा लोनिवि थत्यूड़ को 12 दिसंबर को स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। जब वहां पर तहसीलदार पहुंचीं तो लोनिवि का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।
ग्रामीणों ने 8 दिसंबर को धनौल्टी में आयोजित तहसील दिवस पर शिकायत की, जहां एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने लोनिवि अधिकारियों को 12 दिसंबर के दिन मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए। बावजूद इसके जब तहसीलदार शिप्रा वर्मा मोटरमार्ग के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचीं तो लोनिवि थत्यूड़ का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला।
तहसीलदार ने जेई और एई से फोन पर संपर्क कर मौके पर ना आने का कारण पूछा तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नही मिला। तहसीलदार ने बताया कि मोटरमार्ग के निर्माण कार्य मे विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कई जगह मार्ग पर मलबा पड़ा है। मोटरमार्ग का समरेखण सहती तरीके से नहीं किया गया है। डंपिंग जोन भी नियमानुसार नहीं बनाए गए हैं, जिसमे विभागीय लापरवाही सामने आ रही हैं।