NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल: 2021 में शहर को मिलने वाली है बड़ी सौगात!

टिहरी जिले को नए साल में बड़ी सौगात मिलने वाली है। 2021 में जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे 94 पर चंबा शहर के नीचे पहली अंडरग्राउंड सुरंग की शुरुआत हो जाएगी।

उम्मीद जताई जा रही है कि टनल के निर्माण का काम जनवरी को आखिर तक पूरा हो जाएगा। इसको बनाने में बीआरओ ने सफलता हासिल कर ली है। केंद्र सरकार की मदद से चारधाम परियोजना सड़क चौड़ीकरण के तहत चंबा बाजार में कई भवन और दुकानें आड़े आ रही थी, जिस पर भवन और दुकानों को टूटने से बचाने के लिए अंडरग्राउंड सुरंग बनाने के लिए हरी झंडी दी थी। जिसका निर्माण 2019 जनवरी में शुरू किया गया था।

आपको बता दें कि इस सुरंग को आस्ट्रेलियाई तकनीक से बनाया जा रहा है। 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण का काम अपने आखिरी दौर में है। 2021 में सुरंग को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा। टनल के दोनों तरफ फुटपाथ और उस पर रेलिंग लगाई जा रही है। साथ ही सुरंग में रोशनी के लिए LED लाइट भी लगाई जाएगी। टनल से यातायात शुरू होने पर वाहनों का डायवर्ट होने से चंबा बाजार में आए दिन लग रहव जाम से आजादी मिलेगी।

बीआरओ की देखरेख में भारतीय कंपनी टनल को पीक्यूसी तकनीकि से बना रही है। जिससे टनल के भीतर वाहनों के भारी लोड के बावजूद आस-पास कंपन नहीं होगा। सुरंग के भीतर पानी की निकासी के लिए अलग से दोनों तरफ नालियां बनाई जा रही हैं। इसे करीब 40 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *