पिथौरागढ़ में कोरोना का कहर! एक हफ्ते के लिए बंद किया जाएगा गंगोलीहाट बाजार
उत्तराखंड में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना के नये स्ट्रेन के संदिग्धों की तलाश के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट बाजार को कोरोना संक्रमण की वजह से हफ्ते भर के लिए बंद किया जाएगा। नए साल के पहले दिन से 7 दिनों के लिए बाजार को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया गया है। कई दिनों से गंगोलीहाट और उससे सटे इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
जिले के 80 प्रतिशत मामले सिर्फ गंगोलीहाट में सामने आए हैं। इससे पहले भी दो दिनों के लिए गंगोलीहाट बाजार बंद किया जा चुका है। जिले में अब तक कुल 3008 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिले में कुल 233 सक्रिय केस हैं। 2732 पॉजिटिव लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।