उधम सिंह नगर के आंदोलनकारी किसानों का ये है NEXT प्लान!
तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन करीब 80 दिनों से जारी है।
किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। सरकार से कई राउंड की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उधम सिंह नगर के किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का प्लान किया है। किसान यहां गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर मृतक युवा किसान नवरीत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। किसानों ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन में भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं।
गुरुद्वारा साहिब में किसानों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाकियू अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में यूपी के डिबडिबा फार्म बिलासपुर निवासी युवा किसान नवरीत सिंह शहीद हो गया था। इस युवा किसान को श्रद्धांजलि देने के लिए 13 फरवरी को क्षेत्रभर के किसान दोराहा स्थित एक होटल परिसर में एकत्र होंगे। यहां से किसान एक मुठ्ठी मिट्टी और जल लेकर गाजीपुर बार्डर के लिए रैली के रूप में रवाना होंगे। पड्डा ने कहा कि जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, बाजपुर क्षेत्र के किसान एक साथ कूच करेंगे।