नैनीताल में पार्किंग की परेशानी होगी दूर, प्रशासन ने तैयार किया ये प्लान
पर्यटन नगरी नैनीताल में जल्द ही अब पार्किंग की दिक्कत दूर होने वाली है।
जिला प्रशासन ने झील में गिरने वाले सड़क के किनारों को पाटकर पार्किंग की कार्ययोजना बनाई है। दरअसल जिले के कारोबारियों को कोविड खत्म होने पर शहर में पर्यटन के बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में उन्हें चिंता थी कि कहीं पार्किंग की समस्या इस उम्मीद में रोड़ा ना बन जाए। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर जिला विकास प्राधिकरण ने शहर में छोटे छोटे पार्किंग स्थल बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मल्लीताल मस्जिद तिराहे के समीप के नाले को पाटकर पार्किंग बनाई जाएगी। इस जगह पर पार्किंग बनने के बाद करीब यहां पर 900 गाड़ियां पार्किंग की जा सकती हैं। इसके साथ ही दूसरी जगहों पर भी पार्किंग की परेशानी दूर करने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि अंडा मार्किट के समीप नाले को पाटकर भी पार्किंग की संभावना तलाशी जा रही है। इसके अलावा मल्लीताल में लकड़ी टाल को हटाकर भी पार्किंग बनाने का सुझाव है। लकड़ी टाल तल्लीताल में भी हैं और वहां से भी पूरे शहर को लकड़ी की आपूर्ति की जा सकती है। आपको बता दें कि कि शहर में करीब 3500 गाड़ियां पार्क करने की क्षमता है।