IndiaNews

राम मंदिर के नाम पर करोड़ों लोगों की आस्था से खेल रही है बीजेपी: हार्दिक पटेल

अयोध्या पहुंचे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता से मंदिर बनाने का वादा तो किया, लेकिन अभी तक मंदिर नहीं बनवाया।

हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खेल रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी की सरकार ही भगवान राम के साथ भी छल कर सकती है और जो पार्टी भगवान के साथ छल कर सकती है, वो तो जनता को भी छलेगी, छल ही रही है।

पटेल ने कहा कि देश में बहुत सारी समस्याएं हैं, जिन पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए। केंद्र सरकार को किसानों की भलाई के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाहिए, सिर्फ कांग्रेस को कोसते रहने से काम नहीं चलेगा। जनता ने कांग्रेस को नहीं, बीजेपी को वोट दिया था।

उन्होंने कहा कि मंदिर के अलावा देश में और भी समस्याएं हैं। लोगों को रोजगार की जरूरत है। किसानों की समस्याओं को निराकरण करने की जरूरत है। हार्दिक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अगर बसपा तथा सपा का गठबंधन हो गया तो बीजेपी यहां पर दस सीट पर ही सिमट जाएगी।

उन्होंने कहा, “यूपी सरकार और केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है। एक सिर्फ नाम बदलता है तो दूसरा केवल झूठ बोलता है। जनता नाराज है। हम नाराजगी के सवाल को घर-घर तक पहुंचाएंगे। अभी कुछ जिलों में घूम रहे हैं। किसानों के बीच जा रहे हैं, युवाओं को जोड़ रहे हैं। हमने यहां अपना संगठन खड़ा करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में हमारी इकाई बन गई है।”

हार्दिक ने कहा, “बीजेपी समाज को हिंदू-मुसलमान में बांटकर काम करती है। हमें हिंदू-मुसलमान की बात किए जाने से खतरा नहीं है। हमें केवल कट्टरता से खतरा है।”

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। यहां पर लूट, डकैती व दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई हैं। यहां पर तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम के नाम पर लोगों को दुखी कर रहे हैं, जबकि भगवान राम ने अपनी प्रजा को सुखी रखने के लिए काम किया था।

हार्दिक ने कहा कि योगी ने हनुमानजी को दलित बताया। बीजेपी जिस तरह से भगवान को जातियों में बांट रही है, उससे साफ है कि बीजेपी के पास अब बोलने और बताने को कोई मुद्दा ही नहीं बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *