हरिद्वार कुंभ में कोरोना को लेकर केंद्र चिंतित, कांग्रेस ने भी सरकार पर खड़े किए सवाल
कुंभ मेले के दौरान देश के कई राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए इंतजामों को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र लिखकर कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका जताते हुए इसकी रोकथाम को उचित कदम उठाने को कहा है।
वहीं कांग्रेस ने भी इसको लेकर अब प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ें किए है कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कुंभ मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। देश के विभिन्न राज्यों में इस समय कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन सरकार इसकों लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
धस्माना ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हरिद्वार को कोरोना बम बनाना चाहती है।