बड़ी खबर: तीरथ सरकार की अहम कैबिनेट बैठक आज, उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट की अहम बैठक होगी। बैठक शाम पांच बजे होगी। बैठक में सरकार प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मंथन कर और कुछ निर्णय ले सकती है।
इसके साथ ही उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रदेश सरकार को एक बार फिर से नाईट कर्फ्यू लगाने के लिए सोंचन को मजबूर कर दिया है। ऐसे में तीरथ रावत सरकार प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को लेकर आज कैबिनेट में चर्चा करने जा रही है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में कहा कि प्रदेश में कोरोना से मामले में जिस तरीके से बढ़ रहे हैं उसमें और भी ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है इसके साथ ही ने कहा कि जो ज्यादा संक्रमण वाले राज्य हैं। उन्हें बिना कोरोना रिपोर्ट के प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ में
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट जरूर बढ़ रहा है लेकिन सावधानी लगातार बरती जाएगी। सीएम रावत ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए और मास्क लगाएं। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू को लेकर शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी।
वहीं बैठक में पहली से पांचवी कक्षा तक स्कूल खोले जाने को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।