ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंडवासियों के लिए जरूरी खबर, धामी सरकार ने आधी रात लिया ये बड़ा फैसला, गलती से भी मत निकलना घर से बाहर!
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड की धामी सरकार ने कोविड पाबंदी बढ़ा दी है।
नई गाइडलाइन के मुताबिक 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियां, सार्वजनिक समारोह, धरना-प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दी गई है। साथ ही आंगनबाडी केंद्र से 12वीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। जिम, शापिंग माल, थिएटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुल पाएंगे।
खेल स्टेडियम में भी आधी क्षमता के साथ गतिविधियां हो सकेंगी। बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए वैक्सीनेशन की दो डोज या 72 घंटे के अंतराल की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य रहेगा।