उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।फोटो: सोशल मीडिया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

पार्टी ने 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। गंगोत्री विधासभा सीट से पंडित विजय बहुगुणा को पार्टी ने मैदान में उतारा है। उत्तराखंड में अब तक हुए चार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही समाजवादी पार्टी इस बार बदली रणनीति के साथ चुनाव में उतरी है। इसी कड़ी में पार्टी ने राज्य की 70 में से 30 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट से चयन सिंह, गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा, बदरीनाथ से वीरेंद्र कैरूनी, थराली से किशोर कुमार, कर्णप्रयाग से गजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। पौड़ी गढ़वाल जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से विपिन बडोनी, पौड़ी से राजेंद्र प्रसाद, श्रीनगर से सुभाष नेगी, चौबट्टाखाल से जय प्रकाश टम्टा, लैंसडौन से संदीर रावत, पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से मनोज प्रसाद, डीडीहाट से सुरेंद्र सिंह गुरंग, पिथौरागढ़ से रमेश सिंह बिष्ट, गंगोलीहाट से गोपाल दास खुमति, बागेश्वर जिले के कपकोट से हरी राम शास्त्री, बागेश्वर से लक्ष्मी देवी को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं, अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट विधानसभा सीट से गणेश कांडपाल, सल्ट से मुकेंद्र बंगारी, रानीखेत से सुनीता रिखाड़ी सोमेश्वर से बलवंत आर्य, अल्मोड़ा अर्जुन सिंह भाकुनी, जागेश्वर रमेश सनवाल, चंपावत जिले की लोहाघाट सीट से मो. हारुन, नैनीताल जिले की हल्द्वानी सीट से सुऐब अहमद, कालाढूंगी से राजेंद्र कुमार वालिया, ऊधमसिंह नगर जिले की कालाढूंगी सीट से राजेद्र कुमार वालिया, काशीपुर से सरदार बलजिंदर सिंह, बाजपुर से मनीषा, हरिद्वार जिले की रुड़की विधानसभा सीट से राजा त्यागी, देहरादून जिले की धर्मपुर सीट से मो. नासिर और कैंट से राकेश पाठक को प्रत्याशी घोषित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *