उत्तराखंड में बारिश के बीच हादसा! अल्मोड़ा में भरभरा कर गिरी कर्मचारियों के आवासीय भवन की दीवार
उत्तराखंड में जारी बारिश के बीच अल्मोड़ा में हादसा हुआ है।
अल्मोड़ा में पुराने कलेक्ट्रेट के पास बने कर्मचारियों के आवासीय भवन के सामने की सुरक्षा दीवार बारिश के बीच ढह गई। दीवार को ढहता देख यहां रहे लोग जान बचाकर चिल्लाते भागे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद प्रभावितों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित किया गया।
यहां मकानों में कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रहते थे। सुरक्षा दीवार ढहने के साथ ही कर्मचारियों का आंगन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया।
हादसे से प्रभावित तीन परिवरों को अशोका होटल में, दो परिवारों को पवन होटल और एक परिवार को हिम टावर में पहुंचाया गया। प्रभावितों के जरूत के सामान घटना स्थल पर हैं। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि नुकसान का जायजा हमने ले लिया है। सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंच दिया गया है।