गोरखपुर में शिव मंदिर के गेट पर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल ने मारी लात! मचा बवाल, उठी कार्रवाई की मांग
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के वीडियो पर बवाल खड़ा हो गया है।
ये वीडियो गोरखपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। खेसारी लाल यादव शूटिंग के दौरान पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहन कर लात मारते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवाद हो गया है।
ये वीडियो कब का है और किस फिल्म की शूटिंग का फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोग काफी गुस्से में हैं। वहीं, वेद प्रकाश पाठक नाम के एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर खेसारी लाल के खिलाफ कर्ज करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत में वेद प्रकाश पाठक ने लिखा है, “फेसबुक पर मैंने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है। इसमें वो हिंदुओ के आस्था के केंद्र भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट को जूता पहने हुए लात मारकर खोल रहे हैं। इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी। लेकिन इसके लिए उनके आराध्य का अपमान किया गया। जो उनकी और हिंदुओ की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने वाला है।।”
खेसारी लाल का ये वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्स है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले को पिपराइच पुलिस को जांच के लिए भेजा दिया गया है।
गोरखपुर की खबरों के लिए न्यूज़ नुक्कड़ को फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें:
न्यूज़ नुक्कड़ फेसबुक लिंक: https://www.facebook.com/profile.php?id=100063762260114
न्यूज़ नुक्कड़ ट्विटर लिंक: https://twitter.com/News_Nukkad