AlmoraNews

उत्तराखंड: मातम में बदली शादी की खुशियां! बारातियों से भरी कार खाई में गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में अल्मोड़ा के धौलछीना के जमराड़ी बैंड के पास सड़क हादसे से कोहराम मच गया है।  

बखरियाटांड़ा में बारातियों से भरी एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खई से निकालकर घायलों को 108 कर्मियों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में मरने वाले लोग दूल्हे के परिजन थे। बताया जा रहा है कि बरात काफलीगैर से पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग गई थी। वहां से बारात वापस आ रही थी। इस दौरान बारातियों की ये कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है। पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *