वीडियो: ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही ने अपने डांस से फिर मचाया धमाल
दिलबर गाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक बार फिर अपने गाने से धमाल मचा दिया है। नोरा फतेही का हाल में ही नया गाना रिलीज हुआ है।
इस मलयाली सॉन्ग पर दिलबर गर्ल ने गजब का डांस किया है। रिलीज होते ही ये गाना वायरल हो गया और अब तक लाखों लोग इस गाने को देख चुके हैं। बाहुबली और बिग बॉस से सुर्खियां बटोरने वाली नोरा अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। हर कोई उनके डांस की तारीफ करता है। एक बार फिर इस गाने में उनके टैंलेड की झलक नजर आ रही है। किसी जमाने में आइटम सॉन्ग के लिए राखी सावंत और कैटरीना कैफ लोगों की पसंद हुआ करती थीं, लेकिन अब लोग नोरा फतेही की अदाओं के दीवाने हैं और यू-ट्यूब पर उन्हें सर्च करते हैं।
https://www.instagram.com/p/BtOfwDTn4Mz/?utm_source=ig_web_copy_link
इस गाने में अभिनेत्री नोरा फतेही व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं। उनके गेटअप को देखकर ही अंदाजा लागाया जा सकता है कि ये किसी मलयाली फिल्म का गाना है। इस गाने को अपने इंस्टग्राम अकाउट पर शेयर करते हुए नोरा फतेही ने लिखा ”ये गाना सुपरहिट फिल्म Kayamkulam kochunni का है जिसमें मेरे साथ नीवीन पौली हैं। इस सुपरहिट फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।” नोरा फतेही ने दिलबर गाने में अपने डांस से लोगों दीवाना बना दिया है।
https://www.instagram.com/p/BsyDUJqlQ6m/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि नोरा फतेही जल्द ही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आने वाली हैं। नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन मूल की हैं। भारत में उन्हें पुलैरिटी बिग बॉस से मिली।