‘बुलेट’ ट्रेन से काशी जाएंगे पीएम मोदी !
भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 18 यानि वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन इसी महीने हो सकता है। ट्रेन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी ट्रेन से अपने संसदीय क्षेत्र बनारस जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री 8 घंटे का ये सफर एग्सजीक्यूटिव चेयर में तय करेंगे। पीएम मोदी के साथ रेलवे के कुछ अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।
ट्रेन 18 दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी। दिल्ली से रवाना होने के बाद सबसे पहले ये कानपुर में रुकेगी। यहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद ट्रेन का अगला स्टॉप इलाहाबाद होगा। यहां पर ट्रेन करीब 40 मिनट रुकेगी। पीएम यहां भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद ट्रेन काशी के लिए रवाना हो जाएगी। बनारस पहुंचने के बाद पीएम यहां भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
खबरों के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। देश की सबसे तेज चलने वाली इस ट्रेन को चेन्नई के रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है। इस ट्रेन को बनाने में करीब 97 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और ये 18 महीने में बनकर तैयार हुई है। आपको बता दें कि ट्रेन में शताबदी की तर्ज पर बैठने के लिए चेयर कार है। भारत में बनी ये ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन पूरी तरह से एयरकंडीशंड है और इंजन रहित ट्रेन में 16 कोच हैं। इसकी सीटें 360 डिग्री तक घूम सकती हैं।