उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील के गोड़सरा गांव में जलजमाव की समस्या लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कई वर्षों से सड़क पर पानी भरने के कारण ग्रामीणों का आवागमन कठिन हो गया है। बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
सड़क निर्माण का वादा अब तक अधूरा
ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य ने इस सड़क को अपनी कार्ययोजना में शामिल किया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों शौकत अली खान, अफरोज अहमद खान, मोहम्मद महफूज खान और मोहम्मद अख्तर खान ने बताया कि जलजमाव के कारण सैकड़ों ग्रामीणों को रोजाना दिक्कत होती है।
नमाजियों और बच्चों को होती है परेशानी
गांव में पानी भरने से नमाजियों को मस्जिद पहुंचने में भारी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण नमाज के समय लोगों को दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को फिसलन भरी सड़कों पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दिया था आश्वासन
ग्रामीणों के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार आशू ने सड़क निर्माण और जल निकासी की समस्या के समाधान का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क और नाले का निर्माण न होने के कारण हर बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाती है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दिलाया समाधान का भरोसा
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान खान ने बताया कि चूंकि यह कार्य जिला पंचायत की योजना में शामिल है, इसलिए उच्च अधिकारियों को पूरी जानकारी भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि समस्या के जल्द समाधान के लिए प्रयास जारी हैं और शीघ्र ही इसका निस्तारण कराया जाएगा।
जलजमाव बना गांव की बड़ी समस्या
गोड़सरा गांव के लोग अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन जल्द ही सड़क और जल निकासी की व्यवस्था कराएगा। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे यह अब केवल विकास का नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य का भी मुद्दा बन गया है।
(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)

