India NewsNewsअंतरराष्ट्रीय

‘आतंकिस्तान’ पर परवेज मुशर्रफ का बहुत बड़ा कबूलनामा

पाकिस्तानी टीवी हम को दिए इंटरव्यू में परवेज मुशर्रफ ने खुद कबूल किया है कि उनके कार्यकाल में ISI के इशारे पर हिंदुस्तान में हमले किए।

आतंकवाद पर पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है। पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगाना आतंकी मसूद को लेकर अपने ही देश के दावों को झुठला दिया है। पाकिस्तानी टीवी हम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद कबूल किया है कि उनके कार्यकाल में ISI के इशारे पर हिंदुस्तान में हमले किए। हालांकि उन्होंने जैश पर पाकिस्तान की सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने दो बार उनकी भी हत्या की साजिश रची थी।

https://twitter.com/nadeemmalik/status/1102969913860386817

हम टीवी के एंकर ने जब उनसे सवाल किया कि जब वो ये मानते हैं कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन है तो फिर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ही जैश पर कार्रवाई क्यों नहीं की? इस सवाल पर मुशर्रफ ने कह कि वो वक्त अलग था। हमारी खुफिया एजेंसी के लोग भारत-पाकिस्तान के बीच जैसे को तैसा वाली स्थिति में लगे हुए थे।

कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की सरकार जैश और उसके आका मसूद अजहर के खिलाफ तभी कोई कार्रवाई कर सकती है जब भारत पुलवामा हमले में उसके शामिल होने के ठोस सबूत दे।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान सीमा में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। जिसमें जैश के करीब 300 आतंकी मारे गए। अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने मसूद अजहर के बेटे और उसके भाई समेत 44 आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *