प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मंगलुरु में जनसभा को संबोधित किया। उनकी रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
पीएम मोदी की रैली में इतनी भीड़ थी कि जब जगह नहीं मिली तो लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए जान जोखिम में डलकर पेड़ पर चढ़ गए। पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुचे तो उन्होंने पेड़ की ओर देखा और लोगों से आग्रह किया की वो पेड़ से नीचे उतर जाएं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर पेड़ पर चढ़े हुए लोगों को कुछ हो गया तो मुझे काफी दुख होगा। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi urges people to climb down the trees at his public rally in Mangaluru, as the crowd swells. #Karnataka pic.twitter.com/0SeGmY4ZH3
— ANI (@ANI) April 13, 2019
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा क गठबंधन की सरकार ने राज्य को बर्बाद करके रख दिया है। प्रधानमंत्री ने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपासे छोटी सी गलती हुई और आपका बड़ा नुकासान हो गया। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इस बार कर्नाटक इतनी बड़ी गलती करेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि लोकसभा चुनाव दोबारा ऐसी गलती मत करिएगा। उन्होने बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार जो गलती रह गई उसको ब्याज समेत हम इस बार पूरा करेंगे।

