Entertainment

पत्नी हेमा और बेटा सन्नी हैं बीजेपी सांसद, धर्मेंद्र ने किसानों को लेकर दिया ऐसा बयान लोग रह गए भौचक्का!

उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों के किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल रखा है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं।

किसानों को देश के अलग-अलग हिस्सों से समर्थन मिल रहा है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। किसानों के आंदोलन को अब बीजेपी के पूर्व सांसद, अभिनेता धर्मेंद्र ने समर्थन किया है। धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा, “आज, मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए। जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रुह को सकून मिल जाएगा।”

गौर करने वाली बात यह है कि धर्मेंद्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद थे। इस समय धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं, जबकि उनके बेटे सन्नी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं।

दिल्ल की सीमाओं पर किसान करीब 39 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। साथ ही किसान एमएसपी पर लीगल गारंटी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *