बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान
बॉलीवुड के शहंशाह को सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर दी है।
ट्वीट करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्हें सर्वसम्मति से दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला किया गया है।
76 साल के अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्म जगत में एक्टिव हैं। वो करीब 50 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने दर्जनों हिट फिल्में दी हैं। आने वाले दिनों में वो झुंड, साय रा नरसिम्हा रेड्डी, तेरा यार हूं मैं, बटरफ्लाई, AB यानि CD, ब्रह्मास्त्र, चेहरे और गुलाबो सिताबो में एक्टिंग करते नजर आएंगे। उनका कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम भी इन दिनों सोनी टीवी पर आता है।
अमिताभ बच्चन से पहले विनोद खन्ना को 2017 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उनसे पहले भारत कुमार को 2015 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया था। साल 1969 में सबसे पहले देविका रानी को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था।