अमिताभ बच्चन माइनस 33 डिग्री में ठंड का आनंद लेते दिखे, शेयर की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो लद्दाख में माइनस 33 डिग्री सेल्सियम में ठंड का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “लद्दाख गया और वापस आ गया हूं। माइनस 33 डिग्री..यह सब भी मुझे ठंड से बचा नहीं पाए।”
शेयर की गई तस्वीर में अमिताभ बच्चन मंकी कैप और व्हाइट जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने स्नो स्पोर्ट्स वाले चश्मे भी लगाए हुए हैं, वहीं उन्होने हाथों में ऑलिव ग्रीन कलर के ग्लव्स भी पहने हैं। इस तस्वीर पर उनके फैंस खूब कॉमेंट्स और रिएक्शन दे रहे हैं।