ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार हुई कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष पर भी लटकी तलवार!
बॉलीवुड-ड्रग्स लिंक की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा रखने के आरोपी में नामी कॉमेडियन भारती सिंह को गिरफ्तार किया है।
एनसीबी की टीम ने ये कार्रवाई भारती सिंह से कुछ घंटे की पूछताछ के बाद की। इससे पहले सुबह टीम ने भारती सिंह और पति हर्ष के घर पर छापेमारी की थी।
आपको बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती के घर और कार्यालय में छापेमारी के बाद उन्हें सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था और देर शाम को उनकी गिरफ्तारी हो गई। बताया जा रहा है कि भारती सिंह के घर से 86.5 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ था। इस मामले में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
गौरतलब है कि एनसीबी ने मुंबई के खारदांडा इलाके में 21 नवंबर को छापेमारी की थी और 21 साल के एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 40 ग्राम गांजा, नशीली दवाएं आदि बरामद हुई थीं। आरोपी से पूछताछ के बाद एनसीबी ने भारती सिंह के घर औऱ कार्यालय में छापेमारी की थी। उनके पास से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जांच एजेंसी की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजे का सेवन करते हैं।