EntertainmentNews

दमदार किरदार के साथ आयुष्मान खुराना लेकर आ रहे हैं ‘Article 15’, देखें टीजर

बॉलीबुड के उभरते हुए सितारों की बात करें तो उनमें से आयुष्मान खुराना एक हैं। इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता कि आयुष्मान खुराना में हुनर का भंडार है, और वो फिर से इस बात को साबित करने के लिए अपनी नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं।

आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान एक अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्याम खुराना एक दमदार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।

आयुष्मान ने फिल्म का टीजर ट्वीट करते हुए लिखा, “धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्मस्थान एक ऐसा देश है, जहां पर कोई भी भेदभाव नहीं होगा, अब फर्क लाएंगे।”

उनके इस ट्वीट से ही ये बात साफ हो रही है कि उनकी आने वाली फिल्म लोगों के लिए एक बहुत अच्छा मैसेज लेकर आएगी और उस मैसेज को बखूबी आयुष्मान दर्शकों तक पहुंचाएंगे। आयुष्मान की पिछली दो फिल्में ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। दोनों ही फिल्मों को लेकर आयुष्यमान ने दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी थीं।

इस फिल्म के टीजर में ‘आर्टिकल 15’ के बारें में बताया गया है। टीजर में कई अलग-अलग समुदाय और राजनीतिक दलों के लोगों को वाद-विवाद करते हुए दिखाया गया है। आयुष्मान अलग-अलग तरह की फिल्में चुनते हैं, जिसमें उनके किरदार भी काफी अलग होते हैं। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। अब देखने वाली बात ये होगी कि आयुष्यमान इस फिल्म के जरिए जनता पर किस तरह की छाप छोड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *