दमदार किरदार के साथ आयुष्मान खुराना लेकर आ रहे हैं ‘Article 15’, देखें टीजर
बॉलीबुड के उभरते हुए सितारों की बात करें तो उनमें से आयुष्मान खुराना एक हैं। इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता कि आयुष्मान खुराना में हुनर का भंडार है, और वो फिर से इस बात को साबित करने के लिए अपनी नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं।
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान एक अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्याम खुराना एक दमदार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।
आयुष्मान ने फिल्म का टीजर ट्वीट करते हुए लिखा, “धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्मस्थान एक ऐसा देश है, जहां पर कोई भी भेदभाव नहीं होगा, अब फर्क लाएंगे।”
धर्म , नस्ल ,जाति, लिंग ,जन्मस्थान
एक ऐसा मुल्क जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा
अब फ़र्क़ लाएँगे#Article15. Trailer – 30 Mayhttps://t.co/RFatJF63Mr@anubhavsinha @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #ManojPahwa #IshaTalwar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub #KumudMishra @Ashishsverma @sirfgaurav pic.twitter.com/sgY5hx7Tv1— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 27, 2019
उनके इस ट्वीट से ही ये बात साफ हो रही है कि उनकी आने वाली फिल्म लोगों के लिए एक बहुत अच्छा मैसेज लेकर आएगी और उस मैसेज को बखूबी आयुष्मान दर्शकों तक पहुंचाएंगे। आयुष्मान की पिछली दो फिल्में ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। दोनों ही फिल्मों को लेकर आयुष्यमान ने दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी थीं।
इस फिल्म के टीजर में ‘आर्टिकल 15’ के बारें में बताया गया है। टीजर में कई अलग-अलग समुदाय और राजनीतिक दलों के लोगों को वाद-विवाद करते हुए दिखाया गया है। आयुष्मान अलग-अलग तरह की फिल्में चुनते हैं, जिसमें उनके किरदार भी काफी अलग होते हैं। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। अब देखने वाली बात ये होगी कि आयुष्यमान इस फिल्म के जरिए जनता पर किस तरह की छाप छोड़े हैं।